लौह नगरी बचेली में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचेली हॉस्पिटल के सीएमए विजय वालेचा के साथ पालिका अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान पार्षद फिरोज नवाब अप्पू कुंजाम बिना साहू दमयंती साहू और निर्मला देवी के साथ ब्रह्म सुननी विशेष मंथन और मनन किया गया सीएमए विजय वालेचा का कहना है की इतना ज्यादा डेंगू का प्रकोप बचेली क्षेत्र में कभी नहीं रहा है ये पुराने रिकार्ड के आधार पे बता रहा हु अभी का दर बेहद ज्यादा है और भयावह स्थिति बन सकती है दूसरी चर्चा का विषय आयुष्मान कार्ड को लेकर हुआ जिसमे सीएमए का कहना है की मरीज अपना कार्ड अपडेट नही रखते है जिससे ऑन लाइन कार्ड रिजेक्शन में चला जाता है और उस कार्ड से इलाज का पेमेंट नही होता है जिसमे अपोलो या एनएमडीसी प्रशासन का कोई दोष नही है बल्कि स्वयं मरीज के परिजन को इस विषय पे गंभीरता से ले और अपना कार्ड को समय समय पे अपडेट भी करवाते रहे जिससे विवाद की स्थिति निर्मित न हो ,
इस विषय को लेकर पालिका अध्यक्ष ने कहा है की बहुत जल्द आयुष्मान कार्ड के अपडेट के लिए शिविर का आयोजन पालिका परिषद के माध्यम से हर वार्ड वार्ड में लगाया जाएगा और पालिका परिषद ने ओपीडी शुल्क के विषय में भी चर्चा किया और कुछ ठोस उपाय के लिए बात रखी बचेली क्षेत्र के अंदर निवासरत सभी लोगो को दवा निःशुल्क करने का मांग किया गया जिसमे सभी पार्षद की सहमति बनी और सभी ने इस बात का समर्थन किया की एनएमडीसी के सीएसआर का पैसा से बचेली क्षेत्रवासी वालो को लाभ मिले और बचेली नगर की उत्तरोत्तर विकास हो और एनएमडीसी नवरत्न कंपनी का एक आदर्श नगर साबित हो