रायगढ़ शहर के सेवा कुंज में सजेंगाबाबा श्याम का भव्य दरबार, चलो रायगढ़- चलो रायगढ़
सक्ती- रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित लेन्ध्रावाले परिवार द्वारा आज 27 दिसम्बर मंगलवार की रात्रि 6:30 से शहर के हृदय स्थल सेवा कुंज में श्री श्याम अखाड़ा भजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक शुभम रुपम अपनी प्रस्तुति देंगे तथा इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रुप में श्री श्याम दीवाने परिवार (अखाड़ा) रायगढ़,श्री श्याम मंडल एवम श्री श्याम सखी मंडल रायगढ़ प्रमुख रूप से शामिल हैं

तथा श्याम अखाड़ा कार्यक्रम के दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेंगा,तो वही श्याम रसोई, अलौकिक श्रृंगार,भजन वर्षा, छप्पन भोग सहित विभिन्न आकर्षण होंगे, रायगढ़ शहर में 27 दिसंबर को होने वाले श्री श्याम अखाड़ा भजन उत्सव कार्यक्रम को लेकर वृहत रूप से तैयारियां की गई है, तथा आयोजक लेन्ध्रावाले परिवार ने समस्त श्याम प्रेमी,धर्म प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होकर भजनों का आनंद लेने की अपील की है, तथा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए आयोजक परिवार के मोबाइल नंबर- 9425250 919, 9425275919, 74390888888 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
एवं श्री श्याम अखाड़ा आयोजन को लेकर श्याम प्रेमियों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है,तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से एवं उड़ीसा से भी श्याम प्रेमी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे|