शक्ति के जलाने महाविद्यालय की छात्रा आयुषी गोयल यूनिवर्सिटी टॉप 10 की मेरिट सूची में पांचवे नंबर पर हुई शामिल

बाराद्वार की प्राची तोदी ने भी बनाया यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में सातवें नंबर पर स्थान आयुषी गोयल शक्ति के राजेंद्र-किरण गोयल की है सुपुत्री-
सक्ति– अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 7 अक्टूबर 2021 को जारी की गई वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं की यूनिवर्सिटी स्तर पर टॉप 10 की मेरिट सूची में शक्ति शहर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में अध्ययन की हुई छात्रा कुमारी आयुषी गोयल पिता राजेंद्र कुमार- किरण देवी गोयल ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में पांचवा स्थान हासिल किया है, तथा बाराद्वार की ही कुमारी प्राची तोदी ने भी वाणिज्य संकाय में मेरिट सूची में सातवां स्थान हासिल किया है, प्राची तोदी भी जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय शक्ति की ही छात्रा है
कुमारी आयुषी गोयल ने शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय से बीकॉम की शिक्षा ग्रहण की, एवं वर्तमान में आयुषी गोयल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी की तैयारी कर रही हैं, एवं उनकी सफलता पर उनके परिवारजनों सहित सहपाठियों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, तो वही आयुषी गोयल ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय परिवार के सभी सम्माननीय शिक्षक गणों एवं अपने माता-पिता सहित सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ जनों को दिया है, तथा आयुषी गोयल ने विगत वर्षों वाणिज्य संकाय कॉमर्स में पूरे बिलासपुर संभाग में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष जारी होने वाली मेरिट सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया है एवं अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर द्वारा वर्ष 2019 में संपन्न वाणिज्य संकाय कॉमर्स की परीक्षा के आधार पर यह मेरिट सूची यूनिवर्सिटी स्तर पर तैयार की गई है
वही बाराद्वार शहर की प्राची तोदी ने भी वाणिज्य संकाय में ही मेरिट सूची में सातवां स्थान हासिल किया है, वर्तमान में प्राची तोदी ला की तैयारी कर रही हैं तथा इस मेरिट सूची में दीक्षा अग्रवाल,मोनिका एक्का, हर्षा पटनायक, विकास अग्रवाल, दीपाली मन्ना,निशि अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, कल्पना साहू, प्रशांत कुमार एवं निधि बेतकर ने भी स्थान बनाया है
उल्लेखित हो कि शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय से ही विगत वर्षों की शहर की छात्रा प्रियंका बंसल ने भी यूनिवर्सिटी स्तर पर मेरिट में स्थान बनाकर सफलता अर्जित की थी, तथा शक्ति का जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय महाविद्यालयीन बच्चों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *