किरन्दुल-लौहनगरी किरन्दुल में 29 सितंबर बुधवार हाट बाज़ार के दिन जय स्तम्भ चौक के पास आयुष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिला आयुर्वेद अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ सरयू प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें,खुजली,एनीमिया,कमजोरी,पीलिया,मलेरिया,शुगर एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित 55 लोगों को दवाई दी गई।इस मौके पर आयुर्वेद अधिकारी समेली बी एस पटेल,डॉ नाहक,पार्षद गायत्री साहू,अशोक सिन्हा,रमेश नाग, अशोक यादव,संजय मरकाम,रवि भास्कर उपस्थित थे।