एक्सिस मैक्स लाइफ ने प्रोटेक्शन कोशेंट के सातवें संस्करण से मिले निष्कर्ष जारी किये

रायपुर, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने फ्लैगशिप सर्वे इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट के सातवें संस्करण से मिले निष्कर्ष जारी कर दिए हैं। इस सर्वेक्षण को दुनिया की अग्रणी मार्केटिंग डाटा एवं एनालिटिक्स कंपनी कांतार के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है। 25 भारतीय शहरों में 6,360 परिवारों में किए गए इस सर्वेक्षण से वित्तीय सुरक्षा को लेकर शहरी भारत की नब्ज को समझने में मदद मिली है।
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत त्रिपाठी ने कहा भरोसा टॉक्स के तहत इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट भारत में वित्तीय तैयारियों का शक्तिशाली मानक बनकर सामने आया है। यह भारत में प्रोटेक्शन नैरेटिव को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इंश्योरेंस ऑनरशिप के अब तक के सर्वाेच्च स्तर के साथ इस साल का रिकॉर्ड प्रोटेक्शन कोशेंट उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं में निर्णायक बदलाव दिखाता है। यह बदलाव है लागत के प्रति संवेदनशीलता से प्रोटेक्शन की जरूरतों की तरफ बढ़ते रुझान का। हालांकि अभी भी वित्तीय सुरक्षा के मामले में लैंगिक असमानता दिखाती है कि ज्यादा व्यापक एवं समावेशी कदम उठाने की जरूरत है। एक्सिस मैक्स लाइफ में हम इस गति को मजबूती देने, जागरूकता बढ़ाने और ज्यादा व्यापक रूप से सुरक्षित भारत बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *