11 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा सघन कोविड-19 टीकाकरण अभियान
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार द्वारा वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 जोरवा में वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया, तथा नगर पंचायत द्वारा 11 नवंबर से 29 नवंबर तक सघन कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है, इस दौरान नगर पंचायत के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश तिवारी सहित अन्य कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक 13 जोरवा में पहुंचकर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक किया तो वही इस संबंध में नगर पंचायत अड़भार की टीम के सदस्यों ने बताया कि 11 नवंबर से 29 नवंबर तक नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में विशेष सघन कोविड-19 टीकाकरण अभियान शिविर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण किया जाएगा एवं इस टीकाकरण के माध्यम से विगत वर्ष पूरे देश में आई कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को जानकारी दी जा रही है तथा इस दौरान नगर पंचायत अड़भार की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 13 में वृहद रूप से प्रचार प्रसार किया