किरण भदोरिया बचेली से आप सभी मातृशक्तियों से और स्थानीय जनता से अपील करती हूं कि ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करके स्थानीय व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देते हुए उन्हें से शॉपिंग करें इसे आपास में सौहार्दय भी बना रहता है मेल मिलाप होता है इसके बहुत सारे लाभ हैं जो पहले स्थानीय लोगों को मिलता था लेकिन आप लोग ऑनलाइन की भ्रमित कर देने वाली एड देख कर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जो की सही नहीं है कभी-कभी ना तो उनको आप जानते हैं ना उनसे मिले हैं तो अपना आपस में अगर खरीदारी करेंगे तो दुकानदार के पास थोड़ा देर बैठेंगे बातचीत होगी आपसी सौहार्द बढ़ेगा आपके सुख-दुख में आपका आप दोनों एक दूसरे के साथ देंगे क्योंकि बाहर वाला हमारे सुख-दुख में काम आने वाला नहीं है स्थानीय लोग ही काम आते हैं तो आपस में भाईचारा भी बना रहता है और सबको रोजगार भी मिलता है आप सभी से दिवाली के त्योहार पर अपील करती हूं कि स्थानीय लोगों से खरीदारी करें चाहे वह कपड़े गहने कोई भी अपना उपयोगी सामान आप स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करिए और आपस में लोगों से भाईचारा बनाए रखिए और त्योहार भी सौहार्दयपुर्वक मनाये कितनी खुशी मिलेगी आप करके देखिए क्योंकि इसके पहले लोग कितना खुश होते थे त्योहारों में व्यापारी वर्ग भी खुश रहते थे क्योंकि उनका भी त्योहारों के समय में उनका भी व्यापार ज्यादा चलता था सीजन का समय रहता है पर विगत कुछ वर्षो से लोग भर्मित होकर ऑनलाइन शॉपिंग करने जिसका असर स्थानीय व्यापार वर्ग पर होता है उन्हें भी कुछ अपेक्षाएं रहती हैं तो आपस में लोगों से मिलजुल कर और व्यापारी वर्ग को बढ़ावा देते हुए उन्हें से खरीदारी करें जिन्हें आप जानते हैं जिन्हें नहीं जानते उन् से खरीदारी करने का क्या फायदा उनसे ना आप कभी मिलेंगे ना कभी कोई भाईचारा होगा तो आपस में मिलिए भाईचारा रखिए और स्थानीय व्यापार वर्ग को बढ़ावा दीजिए.