बस्तर। जिले के कुआकोंडा थानाक्षेत्र में नकुलनार सप्ताहिक बाज़ार से सवारी भरकर मैलेवाड़ा की तरफ जा रहा ऑटो कुआकोंडा कन्याशाला के पास बाइक से टकराकर पलट गया। इस घटना में ऑटो पर सवार 9 लोगों को घायल हो गए। जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही गंभीर घायलों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर कर दिया गया है।