बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कल यानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के साथ करण जौहर पूरे सात साल के बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापस लौटे हैं। आलिया भट्ट और रणवीर की इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट्स में कमाई की है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें दिल्ली के रहने वाले रॉकी रंधावा और रानी चटर्जी एक-दूसरे से काफी अपोजिट हैं। उनका आपस में कुछ भी मैच नहीं होता है। रॉकी एक अमीर घर का लड़का है और रानी मिडिल क्लास फैमिली से आती है। रंधावा फैमिली का मिठाई का बिजनेस है, जिसे दादी धनलक्ष्मी यानी जया बच्चन चलाती हैं। रानी काफी पढ़े-लिखे परिवार से आती है। दोनों के इतने मिसमैच होने के कारण उनका परिवार उन्हें पसंद नहीं करता। ये बात इनके प्यार में अड़चन बनती है। ऐसे में रॉकी और रानी एक-दूसरे के घर आकर रहने लगते हैं। जिसके बाद फैमिली ड्रामा दिलचस्प है।