राज्य में दो लाइमस्टोन ब्लॉकों की नीलामी रद्द

रायपुर। खनिज संसाधन विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में दो चूना पत्थर (लाइमस्टोन) ब्लॉकों की नीलामी की पहली प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। विभाग के अनुसार जिन खनिज ब्लॉकों की नीलामी निरस्त की गई है उनमें भिकुरिया–छंता चूना पत्थर ब्लॉक एवं जगमदवा–हनईबंध मरदकठेरा चूना पत्थर खनिज ब्लॉक शामिल है।

यह निर्णय खनिज नीलामी से जुड़े नियमों और निविदा की शर्तों के तहत लिया गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि इसका उद्देश्य नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नियमों के अनुरूप रखना है। खनिज संसाधन विभाग ने बताया कि आगे इन खनिज ब्लॉकों के संबंध में नियमानुसार नई प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *