दुर्ग। पुलिस ने भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि बीते 12 जून को थाना भिलाई भट्टी को सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग में दुर्गेश कुमार नाम का युवक भर्ती किया गया है। उसके ऊपर किसी जानलेवा हमला किया है। वो एचएससीएल कालोनी तेलहा नाला खुर्सीपार का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने घायल दुर्गेश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि 12 जून की रात 9.50 बजे वो अपनी साइकल से भिलाई स्टील प्लांट ड्यूटी पर जा रहा था।
जैसे ही वो खुर्सीपार रेल्वे फाटक के आगे रोलिंग गेट के पास पहुंचा लव कुमार अपने दोस्त जय कुमार के साथ आया और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उसने बताया कि लव कुमार से उसकी पुरानी दुश्मनी है। इसी को लेकर उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया था। वो अपने साथ चाकू और डंडा लेकर आया था। उसने हत्या की नीयत से उसके ऊपर वार किया। इसमें उसे सिर और हाथ में गहरी चोट आई। जब उनसे शोर मचाया तो रास्ते में आ रहे लोगों को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने बयान लेने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
इसी दौरान शुक्रवार शाम उन्हें पता चला कि आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू (25 साल) खुर्सीपार में अपने घर के पास देखा गया है। पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची और छापामार कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू के पास से पुलिस ने एक धारदार बटन चाकू भी जब्त किया है।