पुलिसवालो से मांगे चाय के पैसे तो बच्चे पर फेंकी गर्म चाय से भरी केतली, जानिए पूरा मामला

पटना: देश से आए दिन कई तरह के चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते है इस बीच बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी द्वारा चाय बेचने वाले शख्स पर गर्म दूध फेंकने का केस सामने आया। पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल) अंबरीश राहुल ने बताया कि इस केस में पुलिसकर्मी पर लगे आरोप की तहकीकात की जा रही है। इस सिलसिले में एक वीडियो वायरल हो गया है। आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

वही घटना के सिलसिले में बताया जाता है कि पटना के हड़ताली मोड़ के पास मौजूद पंत भवन के पास चाय की दुकान है। जहां श्री कृष्ण पुरी थाने की पुलिस बोलेरो से पहुंची। उसमें से चार-पांच पुलिसवाले उतरे तथा चाय मांगी। इसके पश्चात् सिगरेट देने को बोला। जब दुकानदार ने चाय एवं सिगरेट के रूपये देने की मांग की तो पुलिस वाले भड़क गए।

वही उनमें से दो पुलिस वालों ने मासूम के चाचा को लाठी से पीट दिया। उसके पश्चात् चूल्हे पर चढ़ी चाय की केतली को पैर से मार गिरा दिया। गर्म केतली से दुकानदार के मासूम भतीजे के दोनों पांव पूर्ण रूप से जल गए। बच्चा चिल्लाता रहा, मगर पुलिस वालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। वे वहां से गाड़ी में बैठकर आराम से चले गए। वही इस घटना के सामने आने बाद हर कोई पुलिस वालो की निंदा कर रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *