तिल्दा-नेवरा। नगरपालिका चुनाव मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क का दौर गति पकड़ लिया है। तिल्दा-नेवरा नगरपालिका चुनाव में प्रमुख रूप से कांग्रेस भाजपा के मध्य मुकाबला माना जा रहा है । कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा जो अपने 15 साल के अनुभव के आधार पर वोट मांग रहे हैं , वहीं भाजपा प्रत्याशी चंद्रकला वर्मा सत्तासीन भाजपा संगठन की दम पर चुनाव लड रहे हैं । अध्यक्ष पद के चुनाव में कांटे का टक्कर माना जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा जो टोर टू टोर वार्डों में जनसंपर्क कर पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए मतदान हेतु निवेदन कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा का कहना है कि मतदाताओं के मध्य उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है ,उनका कहना है कि तिल्दा-नेवरा नगर के लिए मेरा चेहरा कोई नया नहीं है ,मेरा पुराने कार्यकाल से नगर के मतदाता अच्छी तरह वाकिफ हैं , फलस्वरूप उसका परिणाम भी अच्छा होगा । नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस नेत्री ,छाया वर्मा , शैलेश नितिन त्रिवेदी ,रामगिडलानी के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतदाता जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।