Pushpa 2 के रिलीज होते ही Pushpa 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, साउंड डिजाइनर ने दिया हिंट

एक्टर अल्लू अर्जुन  इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं. 5 दिसंबर यानी कब ही उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) को रिलीज हुई है. वहीं, अब ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी (Resul Pookutty) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक महत्वपूर्ण स्पॉइलर शेयर किया है. उनकी पोस्ट के बैकग्राउड में बड़ी स्क्रीन पर ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ (Pushpa 3: The Rampage) लिखा हुआ है. खबर है कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इस आगामी किस्त में प्रतिपक्षी का किरदार निभा सकते हैं.

फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) 1.2 मिलियन से ज्यादा टिकट सबसे तेजी से बेचने वाली फिल्म का नया रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां बटोर रही है. इसने ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और ‘के.जी.एफ.: चैप्टर 2’ के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने 1.2 मिलियन टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग में ₹50 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

बता दें कि ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) ने सिर्फ भारत में प्री-सेल्स में 16,000 से अधिक शो के लिए 8 लाख से अधिक टिकट बेचकर 25.57 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने प्री-सेल्स में $2 मिलियन (₹16.93 करोड़) से अधिक की कमाई की है, जिससे भारत और अमेरिका में कुल कमाई 42.50 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है, जबकि अमेरिका में 1,010 स्थानों पर 65,000 से अधिक टिकट बेचे गए हैं.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) हिट पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. सुकुमार द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं. ये 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *