शिवरीनारायण– विभिन्न राजनैतिक दलों के राज नेताओं के द्वारा समय-समय पर मछुआ समुदाय की राजनैतिक भागीदारी हेतु विधानसभा चुनावों में टिकट देने की घोषणाओं का स्वागत कर खुशी जाहिर करते हुए राज्य मत्स्य विकास सलाहकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य ने इन राज नेताओं को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 में मछुआ समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की है।
उन्होंने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार निषाद, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा समय-समय इस संबंध में किए घोषणाओं पर अमल करने का निवेदन पत्र लिखकर किया है।
गौरतलब है कि निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी )के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार निषाद द्वारा 13 जून 2023 को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी व माता बिलासा की जन्म-भूमि बिलासपुर में मछुआ समाज की विशाल जन सभा में मछुआ समाज के राजनैतिक भागीदारी के लिए निषाद पार्टी – भाजपा एनडीए गठबंधन से टिकट देने की घोषणा की है। इनके इस जनसभा को छत्तीसगढ़ निषाद केवट निषाद केंद्रीय समिति ने समर्थन और आशीर्वाद दिया है।निषाद पार्टी के सुप्रीमों ने समाज गंगा के प्रति आत्मिक आभार व्यक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने मछुआ -धीवर समाज द्वारा चंद्रखुरी,अभनपुर और सकरी में आयोजित विशाल सम्मेलनों में मछुआ समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट देने की बात कही है।