अरुण साव को रोजाना बीजेपी हाईकमान से मिल रही फटकार, दीपक बैज ने किया दावा

रायपुर। बीजेपी की वायरल लिस्ट और बीजेपी उम्मीदवारों के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पहली सूची से उबार नहीं पाई और अब दूसरी सूची वायरल हो रहा है. सोच लीजिए, इनमें आपस में कितनी गुटबाजी है, और कितना समन्वय है, जो उनका फाइनल लिस्ट बाहर आ रहा है.

दीपक बैज ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रोज फटकार खा रहे हैं. रमन सिंह रोज डांट खा रहे हैं. आपस में इन लोगों की खुद की समझ में नहीं है. बीजेपी हमारी सभाओं से डरी हुई है, उनके बयान बौखलाहट में आ रहे हैं. वहीं प्रियंका गांधी के कांकेर दौरे को लेकर बैज ने कहा कि जनता में खासा उत्साह है.

लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक को लेकर बैज ने कहा कि लोकसभा के हमारे पर्यवेक्षक लगातार क्षेत्र में जा रहे हैं. भ्रमण कर रहे हैं. संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. आज अपने कामों की समीक्षा करेंगे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *