तिल्दा नेवरा –थाना प्रभारी मोहसिन खान से प्राप्त जानकारी के अनुशार आज नेवरा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए गांजा का अवैध व्यापार में लिप्त दो महिलाओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है मधु मिश्रा एवं सोनी चौहान नामक महिलाओं के खिलाफ शिकायत मिली थी की ये दोनों अपने होटल और दुकान में लम्बे समय से गांजा बेचने का काम करती है जाँच में जब पुलिस पहुंची तो इनके द्वारा कोटवारिन गीता मानिकपुरी के सामने पुलिस से झगड़ा झंझट करने लगी
मधु मिश्रा एवं सोनी चौहान को धारा 151 -107 -116 -3-के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है