टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इन दिनों काफी मुसीबत की घड़ी से गुजर रहे हैं. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. मां की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अपनी मां की तबीयत के बारे में बता रहे है.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) की मां को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. दरअसल, उनकी मां का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. मां की हेल्थ का अपडेट देते हुए एक्टर ने बताया कि ‘मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है. वे आईसीयू में हैं क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है. मेरी यही दुआ है कि वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं.’
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है. इस स्टोरी में बिजलानी हॉस्पिटल में अपनी मां का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं और उनकी मां ठीक होने के लिए काफी कोशिश कर रही हैं.