Goa में हुआ Arjun Bijlani का एक्सीडेंट, एक्टर ने शेयर की Photos

शहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस समय एक्टर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए थे, जहां उनके साथ गंभीर हादसा हो गया है. एक्सीडेंट की खबर खुद अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर पैर में लगी गंभीर चोट को फैंस को दिखाया है.

बता दें कि ‘नागिन’ फेम एक्टर अपनी पत्नी नेहा और बेटे अयान के साथ गोवा में थे. इसी दौरान उन्हें एक हादसे का सामना करना पड़ा. हालांकि, हादसे के बाद भी अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपना काम जारी रखा और लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड की शूटिंग पूरी की. उधर, हादसे की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी के फैंस चिंतित हो गए. फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

अर्जुन में चोट के निशान दिखे

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को घायल देखकर फैंस भी डर गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे. सामने आए फोटोज में एक्टर के पैरों पर खरोंच के निशान हैं, वहीं हर तरफ खून बिखरा हुआ है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टर को गिरने की वजह से चोट लगी है. हालांकि, अर्जुन बिजलानी का एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *