कवर्धा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाधान शिविरों का दौरा करने के बाद राज्यव्यापी जनसुनवाई अभियान की प्रगति पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 35 जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों से समस्याएं सुनी गईं और लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरा चरण 12 अप्रैल से 4 मई तक चला, जिसमें अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों और समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीरता से कार्य किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश स्थानों पर 50% से अधिक मामलों का समाधान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। अब तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से हो चुकी है।
जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश को क्लस्टर में विभाजित कर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इन शिविरों में शामिल होकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राज्य सरकार की योजनाएं आम नागरिकों तक सही रूप में पहुँच रही हैं या नहीं। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हम स्वयं लोगों से मिलकर पूछ रहे हैं कि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं। शासन की मंशा है कि हर नागरिक को उसकी समस्या का समाधान मिले और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो।” समाधान शिविरों को जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और प्रशासनिक अमला भी जनसंपर्क में सक्रिय रूप से जुटा हुआ है। राज्य सरकार इसे जनकल्याण और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मान रही है।
#WATCH कवर्धा, कबीरधाम (छत्तीसगढ़): समाधान शिविरों का दौरा करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "…8-11 अप्रैल तक हमारे अधिकारी जगह-जगह लोगों के बीच गए हैं और उनकी समस्याओं का आवेदन लिखा और पूरे प्रदेश में 35 जिले में 40 लाख के करीब आवेदन आए हैं और दूसरा… pic.twitter.com/jS6pkAIySE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025