Archana Puran Singh का Youtube Channel लॉन्च होते ही हुआ Hack, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी

हमेशा से अपनी ठहाकेदार हंसी से दर्शकों को ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इस समय ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नेटफ्लिक्स पर अपने शो के दूसरे सीजन के खत्म होने की अनाउंसमेंट किया था. वहीं, अब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है, चैनल की लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद उनका चैनल किसी ने हैक (Hack) भी कर लिया.

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने हाल ही में YouTube पर अपना व्लॉगिंग चैनल शुरू किया था, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए बताया कि उनका चैनल शनिवार, 14 दिसंबर को रात करीब 2 बजे हैक हो गया है.

 

रात में हैक हो गया चैनल!

वीडियो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कहती है, ‘हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया YouTube चैनल लॉन्च किया था और आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया है, जिसके कारण कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज भी आ गए. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कल रात करीब 2 बजे किसी ने मेरा चैनल हैक कर लिया है या फिर उसे पूरी तरह से डिलीट कर दिया है’. इस सेटबैक के बावजूद आर्चना ने अपने इमोशनंस का इहाजर किया और कहा कि वे खुश भी हैं और दुखी भी.

 

जल्द फिर शुरू करेंगी चैनल

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने ये भी बताया कि उनका परिवार इस नई शुरुआत को लेकर उतना ही उत्साहित था और फैंस को यकीन दिलाया कि वे पहले से ज्यादा मजबूती से सफर की शुरुआत करेंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे YouTube चैनल को सिर्फ कुछ घंटों में वायरल हो गया. आपने जो ढेर सारा प्यार दिया है उसके लिए शुक्रिया. चैनल एक-दो दिन में वापस आ जाएगा. दुआ करो. मैं आपको सभी अपडेट देती रहूंगी’. इसके अलावा वे अक्सर ‘द कपिल शर्मा शो’ के बिहाइंड-द-सीन और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *