सर्व हिन्दू समाज को संगठित होने की अपील करते हुए कलार समाज कुम्हारी ने जलाया आतंकवादियों का पुतला

कुम्हारी। नगर में इन दिनों आक्रोशित हर जाति, वर्ग, समुदायों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, पुतला धन्यवाद लगातार किया जा रहा है । इसी क्रम में विगत दिनों स्थानीय कलार समाज द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकवादियों का पुतला जलाया गया । कलार समाज के हीरा सिन्हा ने कहा कि आज पूरे देश मे हिन्दू समाज जाति, भाषा और राज्य के नाम पर बंटा हुआ है यही कारण है कि हिन्दू समाज और समाज की बहन बेटियां निशाने पर रहती हैं । हमे आपस मे एकजुट रहना आवश्यक है । यह कितनी शर्मनाक बात है की जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे आतंकवादियों द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों को धर्म पूछकर उनकी निर्मम हत्या कर दी, इसी के विरोध में कलार समाज कुम्हारी के द्वारा आतंकवादियों का पुतला दहन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कलार समाज के भोजराम सिन्हा, समारु सिन्हा, सोहन सिन्हा, रामगोपाल सिन्हा, नोबल सिन्हा, धर्मेंद्र सिन्हा, गंगाप्रसाद सिन्हा, हीरा सिन्हा, मुकुंद सिन्हा, दुर्गाप्रसाद सिन्हा, टुमन सिन्हा, तिलक सिन्हा, द्रोण सिन्हा , तनय सिन्हा, युवराज सिन्हा, कोमल सिन्हा एवं खुशबु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *