बोड़ला। सोमवार दोपहर नेशनल हाइवे 30 पर चिल्फी घाटी के पास हनुमान मंदिर के पास दो कंटेनर गाडिय़ों की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक ड्राइवर केबिन में फंसा गया। चिल्फी पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद उसे निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2 बजे कंटेनर क्रमांक आर जे11 2989 जबलपुर की ओर से आ रही थी और घाट उतर रही थी। इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास लगभग घाट चढ़ चुके कंटेनर क्रमांक एच आर 37 एफ5914 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में एच आर पासिंग कंटेनर का ड्राइवर फंस गया। उसे चिल्फी पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा। आए दिन हादसे और जामघाटी क्षेत्र में आए दिन हादसे और जाम की स्थिति बनी रहती है नेशनल हाईवे में सडक़ के दोनों किनारे बनाए गए नाली के चलते घाटी क्षेत्र में सडक़ की चौड़ाई कम हो गई है जिससे आए दिन घाटी क्षेत्र में हादसे और जाम की स्थिति बनी रहती है।