पीएम केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन, मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए कलेक्टर व्यास

बच्चों को खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने का किया प्रेरित

जशपुरनगर। पीएम केंद्रीय विद्यालय जशपुर में आज वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर  रोहित व्यास मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य एवं बच्चों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर, स्वागत भाषण और परेड कर किया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़़ -चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर व्यास ने अपने संबोधन में बच्चों के अंदर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रत्येक असफलता भी हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के आठ बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा खेल से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेल के महत्व से अवगत कराया।
ध्यातव्य है कि पीएम केंद्रीय विद्यालय जशपुर में विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा रहा है। विद्यालय के वरिष्ठ पीजीटी शिक्षक कमलेंदु मिश्र के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वार्षिक खेल दिवस का विधिवत आयोजन संपन्न हुआ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *