किरन्दुल– किरन्दुल स्थित स्थानीय फुटबॉल ग्राउंड में केंद्रीय विद्यालय का 42 वां वार्षिक खेल दिवस सोमवार को मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक ने केन्द्रीय विद्यालय का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। खेल दिवस में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।जिसमें 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में तरुण कुमार प्रथम,श्रेयांश पासवान द्वितीय,रुद्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में समृद्धि पटेल प्रथम,वर्षा ठाकुर द्वितीय,समृद्धि बघेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही इस दौरान बच्चों द्वारा ताईकांडो का प्रदर्शन किया गया।इस दौरान केवीएस की छात्रा को जान्ह्वी साहू को नेशनल खेलने तथा जापान में इंस्पायर मानक अवार्ड से सम्मानित छात्रा निधि श्रीवास्तव को 10-10 हज़ार रु का चेक सीजीएम द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक बी के माधव,केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य जगदीश नारायण,बीआईओपी स्कूल प्राचार्य ए के विश्वास,एवम अन्य उपस्थित थे।