टीवी की फेमस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chefs 2) में कुकिंग के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक बड़ा अनाउंसमेंट कर दिया है.
बता दें कि सामने आए शो के प्रोमो में दिख रहा है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बोलती हैं कि उनके पास एक स्पेशल इंग्रेडिएंट है. जिसके बाद वो सबको दिखाती हैं फिर कृष्णा उनके हाथ से उसे छीनकर भाग जाते हैं. अपना स्पेशल इंग्रेडिएंट वापस लेने के लिए अंकिता भी उनके पीछे भागती हैं और फिर थककर रु जाती हैं और बोलती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं, ज्यादा नहीं भाग सकती. फिर जब कृष्णा पूछते हैं कि हैं सच में?? आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है. इसके बाद करण भी आते हैं और वह भी पूछते हैं कि क्या आप प्रेग्नेंट हो तो अंकिता शर्माने लगती हैं.
शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chefs 2) के इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा ‘अंकिता ने लाफ्टर शेफ को किया कन्फ्यूज, जब दी एक स्पेशल न्यूज.’ इस प्रोमो पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने कमेंट किया जल्द आपकी बात पूरी हो जाए. वहीं एक ने लिखा कि अब आपको और विकी को पैरेंट बन जाना चाहिए.