13 अक्टूबर को महिलाऐं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इसी कड़ी में अंगूरी भाभी ने भी ऑन स्क्रीन पति मनमोहन तिवारी के लिए व्रत रखा है। ऐसे में शुभांगी ने सज-धजकर सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है जो देखते ही देखते ख़बरों में आ गई।
सोशल मीडिया पर शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने सेट की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अंगूरी भाभी सुर्ख रेड कलर का लहंगा पहनकर बालकनी में चांद को निहारते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) दुल्हन की भांति सज-धजकर बालकनी में खड़ी होकर चांद के निकलने का इंतजार करती दिखाई दे रही हैं। जबकि उनके पीछे मनमोहन तिवारी अंगूरी को नहीं बल्कि किसी और को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं तथा मुस्कुरा रहे हैं।
वही इस तस्वीर में अंगूरी भाभी बला की खूबसूरत लग रही हैं। शुभांगी अत्रे ने लाल कलर के लहंगे के साथ गले में चोकर, लंबा सा मंगलसूत्र, कानों में झुमके एवं बालों में गजरे के अतिरिक्त बड़ी सी नथ पहने दिखाई दी। इन फोटोज को शुभांगी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा कर कैप्शन में लिखा- ‘करवाचौथ सेलिब्रेशन।