रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमनेर गांव से एक सनसनी फ़ैलाने वाली खबर आयी है। गांव के एक नाले से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानते हुए हत्या की आशंका जता रही है।
हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार शव जिस हालत में मिला और आसपास के हालात को देखकर लगता है कि युवक की मौत स्वाभाविक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी थी, जिन्होंने सुबह नाले के पास कुछ अजीब सा देखा और पास गए तो पता चला कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है। शव देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र के लोगों से पूछताछ किया, फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों और लापता लोगों के रजिस्टर से मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई।