“अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा है सघन जागरुकता अभियान”

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल केे संरक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 03.06.25 से 09.06.25 तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

रायपुर- अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर दिनांक 03.06.25 से 09.06.25 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत दिनांक 09.06.25 को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों , सिविल डिफेंस वोलैंटियर एवं डी सी ए टीम के द्वारा विभिन्‍न समपार फाटकों जैसे हथबंद स्टेशन, नजदीकी समपार फाटक एवं गांव, कुम्हारी स्टेशन तथा पेट्रोल पंप, भिलाई नगर स्टेशन, भिलाई पावर हाउस स्टेशन एवं बाजार , दल्लीराजहरा स्टेशन, दल्लीराजहरा-कुसुमकसा के बीच का समपार फाटक, बाजार तथा पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री को समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं लोगों को पॉमप्लेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों को फाटक बंद होने पर उसे पार न करने की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने के लिए DCA टीम के द्वारा मरौदा स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कुल लगभग 1350 लोगों की काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।

इस अभियान के दौरान आज संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, संरक्षा विभाग व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा पाम्पलेट बाँटकर, स्लोगन व माईक के माध्यम से राहगीरों को जागृत किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *