संस्कार फाउंडेशन कराओके क्लब ने बनाया शरद पूर्णिमा
बलौदा बाजार। नगर के मॉडर्न परिसर में संस्कार फाऊंडेशन कराओ क्लब के द्वारा शरद पूर्णिमा का पर्व बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। चांदनी रात में आयोजित इस कार्यक्रम में परिसर मैं सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और फूलों से सुंदर रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां लक्ष्मी सरस्वती और भगवान श्रीकृष्ण की आरती से की गई। इसके पश्चात गीत भजन संध्या का आयोजन हुआ, सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। “चांदनी रात में रास रचैया नंदलाला” जैसे गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में चांद की पूजा की और खीर का प्रसाद चांदनी में रखकर आराधना की — मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत रस टपकता है, जिससे प्रसाद सेवन करने से स्वास्थ्य और समृद्धि मिलती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को खीर, पूड़ी और प्रसाद वितरित किया गया विशेष रूप से राजेश वैष्णव श्रद्धानंद अग्रवाल दिलीप माहेश्वरी संजय नारायण केसरवानी अजय गुप्ता पुरुषोत्तम सोनी अशोक पंजवानी वेद प्रकाश अवस्थी धनंजय चन्नाहू रेश कुमार वर्मा अक्षय अग्रवाल राजेश त्रिपाठी अजय श्रीवास जितेंद्र साहू योगेश अग्रवाल वंदनी श्रीवास्तव वर्षा पटेल सदस्य उपस्थित थे.