अमित शाह के राजनांदगांव दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा : अरुण साव

रायपुर. जशपुर प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर अरुण साव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम बातचीत कर उन्हें समझा लेंगे. सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. बातचीत करने आए हैं. उन्हें बातचीत कर समझाया जाएगा. वह जल्दी समझ जाएंगे और पार्टी के हित में काम करेंगे. प्रत्याशी बदले जाने के सवाल साव ने कहा कि एक बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद परिवर्तन की संभावना नहीं है. कार्यकर्ताओं से बातचीत करके सबको काम में लगाएंगे. हम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करेंगे. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर साव ने कहा कि राजनांदगांव के चार विधानसभा सीटों पर आज नामांकन भरा जायेगा. उनके नामांकन रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा. उनके आने से पार्टी को बड़ा लाभ मिलेगा. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि तारीख पर तारीख के बाद कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की. कांग्रेस डरी और घबराई हुई है. सरकार की सफलता का ठीकरा कांग्रेस ने विधायकों की टिकट कांग्रेस काटकर फोड़ दिया. ये दर्शाता है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ वातावरण है. कांग्रेस ने जनता को लूटने और परेशान करने का काम किया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *