भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने मिसाल पेश कर दी है। बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कई विकसित देशों से भी ज्यादा है। 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा करने पर तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों, और नर्सों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भारत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय के हम 130 करोड़ भारतीय साक्षी हैं। 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डाक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।
केंद्रीय गृह मंत्री ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं।’