9 दिसंबर को राजधानी रायपुर में संपन्न हुई यूनियन के निर्वाचन की विधिवत प्रक्रिया
सक्ती- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के विधिवत निर्वाचन 9 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन विद्यालय चौबे कॉलोनी के वीरांगना सभागार में संपन्न हुए, इस दौरान दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से ही प्रारंभ हुई निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विधिवत नामांकन दाखिला, नाम वापसी, एवं अन्य की प्रक्रियाएं चुनाव अधिकारी की विधिवत नियुक्ति कर संपन्न करवाई गई,तथा 9 दिसंबर को यूनियन की आयोजित आमसभा के दौरान प्रदेश भर से आए सदस्यों के बीच निर्वाचन अधिकारियों ने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अमित गौतम के निर्वाचन की घोषणा की, साथ ही इस दौरान अन्य पदों के लिए भी निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उनके निर्वाचित घोषित होने की होने की घोषणा की गई, तथा इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया, तो साथ ही उन्हें उनके नए दायित्व के शुभकामनाएं देते हुए
उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई 9 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन की आमसभा के दौरान राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार,संपादक अनिल द्विवेदी, संजय शेखर,अशोक शर्मा सहित अन्य ने भी इस अवसर पर अपना मार्गदर्शन दिया तथा पत्रकारिता को लेकर विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखें तो वही निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भी विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर यूनियन की ओर से उनका शाल- श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तो वही साथ ही आगंतुक समस्त पत्रकार साथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, एवं उनके सहयोग के लिए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने आभार व्यक्त करते हुए सदैव इसी तरह से यूनियन के प्रति अपनी आस्था बनाए रखने की बात कही, कार्यक्रम का मंच संचालन यूनियन के महासचिव सेवक दास दीवान ने करते हुए विस्तार पूर्वक यूनियन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा कोविड-19 काल में भी यूनियन द्वारा पत्रकार साथियों के लिए
स्वास्थ्य संबंधी अस्पतालों के अनुबंध पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला, वहीं इस दौरान विधिवत संपन्न निर्वाचन प्रक्रिया के बाद अमित गौतम के पुन अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके कुशल नेतृत्व पर अपनी आस्था व्यक्त की, साथ ही आने वाले दिनों में संगठन को मजबूती मिलने की बात कही,तथा 9 दिसंबर को राजधानी रायपुर में संपन्न छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के आम सभा एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे तथा सभी पत्रकार साथियों में निर्वाचन को लेकर भी काफी उत्साह देखा गया तथा विभिन्न शहरों से महिला पत्रकार भी इस कार्यक्रम में पहुंची हुई थी, साथ ही इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि आज यूनियन ने सभी के सहयोग से अपने 3 वर्ष के स्थापना काल में ही प्रत्येक जिलों में अपना संगठन का विस्तार किया है,तथा हमें आने वाले समय में और अधिक मजबूती के साथ इस संगठन को विस्तारित करना है, तथा कस्बाई, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक पत्रकार साथी इस संगठन से सीधे जुड़ कर काम करें इस हेतु हमें कार योजना बनानी होगी