रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम मरीज को लेकर अस्पताल से निकलकर रही एंबुलेंस सीधे मेडिकल स्टोर में जा घुसी। इस हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि गुरूवार की शाम करीब 4 बजे एक एंबुलेंस चालक कमल दास निवासी ऐडुपुल डोमनारा तमनार अस्पताल से मरीज को लेकर निकला ही था कि अचानक एंबुलेंस का नियंत्रण बिगड़ा और अस्पताल के सामने स्थित पटनायक मेडिकल स्टोर के सीढ़ियों से जा टकराया।
इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि चालक को चक्कर या अटैक आया होगा, तभी यह हादसा हुआ है।