राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत दो सुरक्षा गार्डों से निजी एंबुलेंस चालकों ने मारपीट कर दी. जिससे जमकर विवाद की स्थिति बन गई. मारपीट की घटना से नाराज सुरक्षा गार्डों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है. शिकायत दर्ज कराए जाने और निजी एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने बाद ही सुरक्षा गार्डों ने अपना आंदोलन वापस लिया है.
निजी एंबुलेंस चालकों के मनमानी को लेकर मरीज तथा उनके परिजनों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी पप्पू मेश्राम सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी के मामले में लालबाग थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है. ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले का एकमात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल होने के कारण यहां पर मरीजों की सर्वाधिक भर्ती हो रही है. मरीज को लाने ले जाने के लिए शासकीय एंबुलेंस की भरपूर व्यवस्था है.
निजी एंबुलेंस संचालक भी अपने एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में खड़े कर रहे हैं और यही कारण है कि आए दिन यहां पर विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है. बार-बार समझाइश दिए जाने के बाद भी निजी एंबुलेंस संचालक मनमानी करने से भी पीछे नहीं है. मारपीट की घटना सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत सभी सुरक्षा गार्ड धरने पर बैठ गए. जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना को संज्ञान में लिया और वस्तु स्थिति की जानकारी ली. और उसके बाद इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से भी की गई है. जिस पर उन्होंने भी तत्काल कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.