अमरजीत सिंह भगत ने ,खरगे की तुलना संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर से की

रायपुर। मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भगत का बड़ा सामने आया है। उन्होंने AICC चीफ खरगे की तुलना संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर से की है।

अमरजीत सिंह आज रायपुर में प्रस्तावित किसान जवान संविधान जनसभा को लेकर कहा कि, मल्लिकार्जुन खरगे अंबेडकर के दूसरे अवतार बनकर छत्तीसगढ़ आ रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में जंगल उजड़ रहे, किसान त्राहिमाम कर रहा है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, शिक्षा व्यवस्था गर्त में जा रही। ऐसे में जब संविधान पर खतरा मंडरा रहा है तब खड़गे अंबेडकर के दूसरे अवतार बनकर छग आ रहे है। वे दबे, कुचले, शोषित की आवाज बनकर छत्तीसगढ़ आ रहे है।

पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने नक्सलियों से जुड़े मुद्दे पर भी बयान दिया है। दरअसल पिछले दिनों माओवादी संगठनों ने शांति वार्ता कराने तेलंगाना सरकार को पत्र लिखा था, इस पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, हथियार और हिंसा एक साथ नहीं चल सकती है। सरकार भी बोल चुकी है कि, पहले हथियार डाले और बातचीत करें। उन्होंने आगे कहा कि, यह देश गांधी के शांति और वार्ता का देश है। अगर पाकिस्तान से बातचीत हो सकती है, तो इनसे क्यों नही? भगत ने साफतौर पर कहा कि, हिंसा और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *