साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) ने 11 जून को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. 7 दिन बाद एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है. गुड न्यूज देते हुए अमला के पति ने मां-बेटे का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही अपने लाडले के यूनिक नाम का खुलासा भी कर दिया है.
बता दें कि न्यूबॉर्न बेटे और उसकी मां का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमला पॉल (Amala Paul) के पति जगत देसाई ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘यह एक बॉय है! मिलिए हमारे छोटे से मिरेकल, ‘इलई’ से जिसका जन्म 11.06.2024 को हुआ है.’ कैप्शन में जगत ने बताया कि उन्होंने अपने लाडले का नाम इलई रखा है.
वहीं, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बच्चे की मां बनने की खुशी अमला पॉल (Amala Paul) के चेहरे पर देखते ही बन रही है. वह अपने लाडले को गोद में लिए घर में एंट्री कर रही हैं और घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. जगत देसाई न्यूमॉम और न्यू बॉर्न बेबी का स्वागत घर में शानदार तरीके से करते हैं. हालांकि, वीडियो में अमला पॉल (Amala Paul) ने अपने बेबी का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस कपल के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि अमला पॉल ने नवंबर 2023 में जगत देसाई से शादी रचाई थी. शादी के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी. वहीं, अब वह अपने नन्हे शहजादे का स्वागत कर बेहद खुश हैं.
