रायपुर, अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम रायपुर के सारे अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर थे। नगर निगम के वाइट हाऊस के सामने गार्डन में धरना देकर वाइट हाउस से इंडोर स्टेडियम तक रैली भी निकाली गई जिसमें निगम कर्मचारियों अधिकारियों को अपार जन समर्थन मिला।
कर्मचारिहित में संघ की मुख्य मांगे
1. नगरीय निकायों में प्रत्येक माह 1 तारीख को वेतन भुगतान टे्जरी के माध्यम से सुनिश्चित हो।
2. नगरीय निकायों में अन्य विभाग की भांति ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावे एवं सामान्य प्रशासन विभाग एवं वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश, निर्देश जिस तिथि सेे जारी हो उस तिथि से आदेश निर्देश समस्त नगरीय निकायों में पूर्णत: लागू हो।
3. नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारों को शीघ्र ही संभाग स्तर में रिक्त पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान जावे।
4. नगरीय निकायों के कर्मचारियों को 6वें व 7वें वेतमान की एरियर्स की राशि का भुगतान।