दिनभर चिलचिलाती धुप और शाम को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों अचानक हुई बारिश के बाद एक बार फिर से प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी की की मार झेलनी पड़ रही है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ी। चिलचिलाती धुप में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी भरी खबर सुनाया है। दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से मौसम में फिर बदलाव होने वाला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होगी। इतना ही बारिश के समय में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट भी आएगी। मौसम विभाग ने 48 घंटे के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *