रायपुर, फ्रांस की जानी-मानी टेक्नोलजी ब्रांड अल्काटेल ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित वी3 सीरीज़ की लन्चिंग की घोषणा की है। इस सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं वी3 अल्ट्रा, वी3 प्रो और वी3 क्लासिक, जिन्हें खास तौर पर भारत के युवाओं के लिए बनाया गया है। ये स्मार्टफोन भारत में पहली बार एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक के साथ आए हैं, जो डिस्प्ले टेक्नोलजी की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि है।
लन्च पर बात करते हुए अतुल विवेक, चीफ बिजनेस अफिसर, नेक्स्टसेल इंडिया ने कहा अल्काटेल को गर्व है कि हम भारत में पहली बार पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक लेकर आ रहे हैं। इससे इनोवेशन, यूजर कंफर्ट और बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है। ये लन्च स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदल देगा, चाहे पढ़ना हो, बनाना हो या फिर यादगार पल कैप्चर करना। हम ऐसे डिवाइसेस लेकर आ रहे हैं जो परफर्मेंस और डिजाइन में तो बेहतरीन हैं ही, साथ ही यूजर की सेहत और उनकी सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखते हैं।
अंश राठी, चीफ अपरेटिंग अफिसर, नेक्स्टसेल इंडिया ने कहा भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए हम पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ विजन के साथ काम कर रहे हैं। अपनी मैन्युफैक्चरिंग यहीं लोकल करने से हम सप्लाई चेन को और बेहतर बना पाएंगे, क्वालिटी कंट्रोल मजबूत करेंगे और भारत की बढ़ती टेक्नोलजी इंडस्ट्री में अहम योगदान देंगे। ये इन्वेस्टमेंट हमारी लन्ग-टर्म प्लानिंग का हिस्सा है ताकि भारतीय यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी और सुलभ टेक्नोलजी मिल सके।