बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मूवी सूर्यवंशी के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। इस के चलते वह मूवी के गाने ‘मेरे यारा’ को प्रमोट करते नजर आए। जिसमें उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। सांग को प्रमोट करते हुए अक्षय ने जैकलीन के साथ ‘मेरे यारा’ पर डांस किया मगर तभी कुछ ऐसा हो गया कि डांस करते-करते दोनों को हंसी आ गई तथा ये एक कॉमेडी मूमेंट बन गया।
वही अक्षय कुमार एवं जैकलीन दोनों ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जो प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार टी-शर्ट एवं पेंट में दिखाई दे रहे हैं वहीं जैकलीन ने ब्राउन कलर की बॉडीकोन आउटफिट पहना है। जैकलीन ने अपने बाल खोले हुए हैं तथा वो बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ‘मेरे यारा’ गाना बजना आरम्भ हो जाता है तथा अक्षय बहुत रोमांटिक मूड में जैकलीन के समक्ष घुटनों को बल बैठ जाते हैं। उनके हाथ में हार्ट शेप का लाल रंग का गुब्बारा होता है जिसे वो जैकलीन को देते हैं।
तत्पश्चात, दोनों इसे अपने बीच में रखकर डांस करना आरम्भ कर देते हैं। इसी बीच ये गुब्बारा फट जाता है तथा जैकलीन उनके ऊपर गिर जाती हैं। इसके पश्चात् दोनों की हंसी छूट जाती है। इस वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, “और इस तरह से मैं और जैकलीन दिखाते हैं परफेक्ट रोमांस में बबल्स को कैसे फोड़ा जाता है। सचमुच #MereYaaraa”।