हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टिंग के अलावा, वह एक फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, गीतकार और संपादक भी थे. साल 1992 में उन्हें पद्मश्री और साल 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. मनोज कुमार (Manoj Kumar) का जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके निधन के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- “मैंने उनसे यह सीखते हुए बड़ा हुआ कि हमारे देश के लोगों में प्यार और गर्व जैसी कोई भावना नहीं है और अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? इतने बेहतरीन इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक RIP मनोज सर. ओम शांति.”
इसके अलावा फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन पर एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भारत के पहले सही मायने में मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए. एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी. दिल से एक कट्टर हिंदू. एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया – गीतों के चित्रण का, सार्थक गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता था. बल्कि उससे जुड़ाव भी महसूस कराता था. उन्होंने देशभक्ति को बिना शोर के सिनेमाई बना दिया. उन्होंने बिना किसी माफी के राष्ट्रवाद को काव्यात्मक बना दिया. उधार की आवाजों और दूसरे दर्जे के सौंदर्यशास्त्र के दौर में, उन्होंने अपनी जड़ों से जुड़े रहने का साहस किया. उनके जैसे देशभक्त और कलाकार कभी नहीं मरते. वे बस पार कर जाते हैं – स्मृति में, सेल्युलाइड में, राष्ट्र की धड़कन में.