श्री राम जन्मभूमि से पहूंचे अक्षत कलश को लेने बचेली से स्वयं सेवक राम भक्तों का दल सुबह दस बजे दंतेवाड़ा के लिए निकला चार पहिया वाहनों में सवार राम भक्तों नें दंतेवाड़ा से कलश लेकर दंतेश्वरी मंदिर तक पद यात्रा की तत्पश्चात कलश लेकर बचेली की ओर निकले।बचेली नगर के प्रवेश द्वार पर भक्त सुबह से प्रतीक्षा कर रहे थें दर्शन हेतु भारी संख्या में भक्त एकत्र हो गये । कलश के पीछे आगे भक्तों की कतार में यात्रा का रूप धारण कर लिया। प्रत्येक दर्शनार्थि कलश का पूजन करना चाहता था। राम भक्त डीजे की धुन में नाचते गाते राम नाम का जयकारा लगाते नगर के सभी देवस्थान तक पहूंचे। विभिन्न स्थानों में भव्य स्वागत हुआ। यात्रा समापन तक बचेली नगर अयोध्या में परिवर्तित हो गया। बचेली के सभी वार्डों से होकर यात्रा दुर्गा मंदिर बचेली पहूंची यहां अभिमंत्रित कलश को स्थापित किया। अब राम भक्त अभिमंत्रित अक्षत और अयोध्या से आए पत्रक लेकर नगर के प्रत्येक घर तक पहूंचकर अयोध्या पहूंचने को आमंत्रित करेंगे।