बता दें कि अजित कुमार रेसिंग (Ajith Kumar Racing) के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने दुर्घटना का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो जैसे ही पोस्ट किया गया, कार दुर्घटना क्लिप ने प्रशंसकों, फिल्म प्रेमियों और रेसिंग उत्साही लोगों का ध्यान खींचा और कुछ ही समय में यह कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गया है.
सामने आए इस छोटे से वीडियो क्लिप में अजित कुमार (Ajith Kumar) की कार तेज गति से बैरियर से टकराती हुई दिखाई दे रही है. हालाँकि, वीडियो के अगले शॉट में अजित कुमार (Ajith Kumar) को वाहन से बाहर निकलते देखा जा सकता है और वीडियो देखकर लग रहा है कि इस दुर्घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है. दुर्घटना में वाहन के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंच गई है.
अजित कुमार रेसिंग (Ajith Kumar Racing) के इंस्टाग्राम पेज से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “अभ्यास के दौरान अजित कुमार की भारी दुर्घटना हुई, लेकिन वह सुरक्षित बच गए। कार्यालय में एक और दिन, वह दौड़ है!”. अजित कुमार (Ajith Kumar) की कार दुर्घटना का ये वीडियो देखकर फैंस काफी परेशान हो गए थे. एक्टर को सुरक्षित फैंस ने राहत की सांसे ली.