रायपुर। नए प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा और कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे पर अजय चंद्राकर ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी भी हालत में दीपक बैज को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनने देंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सबसे बड़े नेता भूपेश बघेल हैं और उनसे एक कदम नीचे देवेंद्र यादव हैं.
महासचिव और सचिव के पदों का फर्क है. भूपेश बघेल नेता किसी शर्त में बैज को रिपीट नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में बैठकें रोज होती है, लेकिन पहले भी ढाई-ढाई साल का नाटक चलता रहा ही रहा था.
SIR प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष द्वारा पत्र लिखे जाने पर अजय चंद्राकर ने तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का काम सिर्फ चिट्ठी लिखना रह गया है, दूसरा कोई काम वे करते नहीं हैं. चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि महंत जी ने काम और आसान कर दिया है, बस पत्र लिखते हैं और चर्चा में बने रहते हैं.
उन्होंने कहा कि वह बताएं कि कहां भाजपा के दबाव में किसी का नाम कटवाया गया हो, यह सब केवल अनुमान हैं. नेता प्रतिपक्ष सिर्फ पत्र लिखकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.