कुरुद। धमतरी जिले में हुई 4 साल की मासूम के रेप मामले में अब सियासत गर्म होती जा रही है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। अब इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना 18 सितंबर की है।
महीने भर बाद कांग्रेस द्वारा समिति घोषित करना आश्चर्यजनक और हास्यप्रद है। यदि कांग्रेस की जांच दल पीड़िता के गांव जाएगी तो पीड़िता की पहचान उजागर होगी। अगर कांग्रेसी पीड़िता के गांव जाती है तो कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़िता का सरकार बेहतर इलाज करवा रही है। कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस को नेतागिरी करने दूसरा विषय ढूंढ लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म की घटना अत्यंत गंभीर विषय है। दुष्कर्म जैसे वीभत्स अपराध को झेल रही बच्ची व उनके परिवार के साथ हमारी पूरी सहानभूति व सहयोग है। हमारा प्रयास है कि, बच्ची व उनके परिवार की पहचान उजागर न हो। अभी तक नाम गोपनीय रखा गया है। प्रशासन की देखरेख में उचित कार्रवाई की गई। बच्ची के उपचार में किसी प्रकार की कहीं कमी नहीं आने दिया जाएगा। वर्तमान में एक अच्छे अस्पताल में बच्ची का उपचार हो रहा है। और यदि आवश्यकता हुई तो और भी बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाएगी।