गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा हुआ. यहां एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में एअर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ के दौरान हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि यह इंटरनेशनल फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. हादसे के बाद हर तरफ धुएं का गुबार देखा गया है और रेस्क्यू के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
हादसे के बाद कई वीडियो सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है जिस मेघानी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह एक रिहायशी इलाका है और ऐसे में जान-माल की हानि होने की आशंका जताई जा रही है. एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इमरजेंसी टीम की तैनाती मौके पर की गई है. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है. मेघानीनगर क्षेत्र के निकट धारपुर से भारी धुआं दिखाई दे रहा है.
क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था जानकारी के मुताबिक विमान में 240 से ज्यादा लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी हादसे की वजह और नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल अहमदाबाद प्रशासन और दमकल विभाग एक्टिव हो गया है, ताकि ज्यादा नुकसान से बचा जा सके. बीएसफ और एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.
#WATCH | Debris at Air India plane crash site in Ahmedabad; Fire Services and other agencies present at the site pic.twitter.com/z9XsemwDnx
— ANI (@ANI) June 12, 2025
#WATCH | Air India plane crashes in Ahmedabad; Thick smoke and dust emerge as an impact of the plane crash pic.twitter.com/JLPApIfPnU
— ANI (@ANI) June 12, 2025
#WATCH | Air India plane crash site in Gujarat's Ahmedabad
Air India B787 Aircraft VT-ANB, while operating flight AI-171 from (Ahmedabad to Gatwick) has crashed immediately after takeoff from Ahmedabad. There were 242 people on board the aircraft, consisting of 2 pilots and 10… pic.twitter.com/QCF4fzFtpi
— ANI (@ANI) June 12, 2025