कृषि विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने दी दुकानों में दबिश, 29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन, जिले के एसपी की पदोन्नति पर कलेक्टर नूपुर ने लगाए स्टार

29 अगस्त को होगा शक्ति जिले में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन

सक्ति- सक्ति कलेक्टर के निर्देशन में जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता का 29 अगस्त को आयोजन किया गया है,इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इस लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है,एवम विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे

सक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे पदोन्नत होकर बने एसएसपी

सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस विभाग) के द्वारा सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित दो अन्य पुलिस अधीक्षक को पदोन्नति देकर एसएसपी बनाया गया है। एसपी एम आर आहिरे को प्रमोशन मिलने पर पुलिस विभाग सक्ती में खुशी की लहर है। इस महत्वपूर्ण पल के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विगत दिवस आयोजित स्टार सेरेमनी कार्यक्रम में एसएसपी एम आर आहिरे के साथ ही उनका पूरा परिवार, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एसपी कार्यालय में मौजूद रहे। एसएसपी बनने पर एमआर आहिरे को बधाई देने के लिए सक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकारगण सहित जिले के सभी थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस अवसर पर जिले के तीन हेड कांस्टेबलों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया हैं।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *