मेरठ। सौरभ हत्याकांड मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक और खुलासा हुआ है। जिसने सभी को चौंका दिया है। सौरभ के मर्डर से पहले मुस्कान और साहिल ने तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी। हसीन दिलरुबा के दोनों पार्ट देखने के बाद मुस्कान के दिमाग में सौरभ के मर्डर करने का आईडिया आया।
पुलिस ने बताया कि मुस्कान इस घटना की सबसे बड़ी मास्टरमाइंड निकली। उसने पति को मारने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया था। इस दौरान उन्होंने हसीन दिलरूबा फिल्म के बारे में पता चला। जिसमें तापसी पन्नू का अपने पति के दूर के रिश्तेदार हर्षवर्धन राणे के साथ अफेयर चलता है। जब इस बात कि भनक तापसी के पति को लगती है तो वह उससे झगड़ा करने लगता है। फिल्म के अंत में तापसी अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर देती है।
पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से चुनाई का आईडिया साहिल का था। दोनों ने योजना बनाई कि शव को टुकड़े करके ड्रम में भरेंगे और मजदूर की सहायता से उसे बाहर फेंक देंगे। शव को ड्रम में सील करने बाद मुस्कान-साहिल उसे उठा नहीं पाए और उसके बाद उसे घर पर ही रख दिया।
इधर, हत्या से पहले सौरभ का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें सौरभ अपनी बेटी के साथ बाजार में शॉपिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान पिता और बेटी दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मेरठ की जिला जेल में बंद मुस्कान ने सरकारी वकील मांगा है। जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान और साहिल नशे के आदी हैं, उन्होंने जेल में ड्रग्स की मांग की। जेल अधीक्षक ने नशा मुक्ति विंग के डॉक्टर और काउंसलर की निगरानी में उपचार शुरू कराया है।