दुर्ग। जिले के भिलाई में प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक सनकी शादी-शुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अंतिम बार मिलने बुलाया और उससे शादी करने का दबाव बनाया। प्रेमिका द्वारा मना करने पर उसकी हत्या करने की नियत से ब्लेड से उसके गले पर वार कर दिया। जबकि आरोपी ने खुद ही 3 महीने पहले दूसरी लड़की से शादी की थी।
हमले में युवती को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद सिरफिरे प्रेमी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमन निषाद (20 साल) और वो पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में थे। दोनों के बीच नियमित रूप से बातचीत होती थी।
इसी बीच करीब 2 से 3 महीने पहले आरोपी अमन निषाद ने किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया। शादी की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। 24 दिसंबर 2025 की रात करीब साढ़े 12 बजे आरोपी अमन निषाद ने पीड़िता को फोन कर कहा कि वह उससे आखिरी बार मिलकर बात करना चाहता है और घर के बाहर आने को कहा। आरोपी की बातों पर विश्वास कर पीड़िता जब अपने घर के बाहर गली में पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद अमन निषाद ने उससे शादी करने का दबाव बनाया। पीड़िता द्वारा मना करने पर आरोपी उग्र हो गया। अमन निषाद ने पीड़िता का गला दबाते हुए कहा, अगर तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं हो सकती। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे ब्लेड से पीड़िता के गले पर दो से तीन बार वार कर दिया। हमले में पीड़िता के गले में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, जिससे घबराकर आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चौकी जेवरा सिरसा में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार पतासाजी में यह जानकारी सामने आई कि आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र) में छिपकर रह रहा है। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर रवाना हुई, जहां आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया।